आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत से पहले ‘मुंबई इंडियंस’ के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि नेटफ्लिक्स ‘क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ लाँच करने जा रहा है। इस सीरीज में मुंबई इंडियंस टीम के अनसुने पहलुओं को दिखाया जाएगा। वैसे खेल प्रेमी यह तो बखूबी जानते हैं कि आईपीएल के दौरान क्रिकेट के मैदान पर क्या चल रहा होता है, लेकिन उनकी दिलचस्पी इस बात में रहती हैं कि खेल के मैदान के बाहर क्या-क्या होता। हालाँकि मैदान के बाहर भी काफी कुछ होता है जिसे अब नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस’ में देखा जा सकेगा।
Sleepless nights? Nervous nail biting? Screaming at your screen?
If you’ve experienced any or all of these symptoms you might have Cricket Fever, premieres 1st March. pic.twitter.com/Ujl1tq6Els— Netflix India (@NetflixIndia) February 5, 2019
नेटफ्लिक्स से जुड़े सूत्र बताते हैं कि डॉक्यु सीरीज ‘क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस’ की शुरुआत 2018 के ऑक्शन से होगी। इसके अलावा इसमें टीम की ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड कहानी भी देखने को मिलेगी। यह सीरीज 1 मार्च, 2019 के दिन नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में लॉन्च की जाएगी। जानकारी के मुताबिक़ इस सीरीज में मुंबई इंडियंस की आईपीएल-2018 की जर्नी के साथ-साथ मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम की मालिक नीता और आकाश अंबानी के साथ-साथ उनके कोच और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने की प्रतिभा का अनदेखा सफर दिखाया जाएगा।

Picture Source :- AFP
इस सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे पूरी टीम फिर से एकजुट हुई और आईपीएल सीजन खेली। साथ ही कई अनदेखे पहलू भी इस सीरीज के जरिए बयां किए जाएंगे। यह सीरीज टीम के भावनात्मक एंगल को तो दिखाएगी इसके साथ ही आईपीएल मैचों में मुंबई इंडियंस टीम के ऊपर अपने दर्शकों के दबाव और अपेक्षाओं के बोझ को भी दिखाया जाएगा। कॉन्डे नास्ट एंटरटेनमेंट ने इस सीरीज़ को बनाया है।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने तीन बार आईपीएल के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया है और इस टीम के ऑन और ऑफ फील्ड सारे ही किस्से इस सीरीज में देखने को मिलेंगे। इस तरह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फैन्स को अपनी फेवरिट टीम के कई राज़ को जानने का मौका मिलेगा।