रांची टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 193 बनाए। लंच से ठीक पहले भारत ने मुरली विजय का विकेट गंवाया लेकिन आउट होने से पहले मुरली विजय ने अपने जोड़ीदार चेतेश्वर पुजारा के साथ एक बार फिर शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे।
दूसरे विकेट लिए हुए इस शतकीय साझेदारी के साथ पुजारा और विजय की जोड़ी नए विश्व रिकॉर्ड की ओर बढ़ चली है। दोनों ने अब तक 37 पारी में 2531 रन बनाए हैं और धीरे-धीरे भारत की बेहतरीन टेस्ट जोड़ी बनते जा रही है।
रांची टेस्ट में शतकीय साझेदारी के साथ ही विजय और पुजारा की जोड़ी दो बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई है। भारत की इस बेहतरीन जोड़ी ने इस सीजन में अब तक 6 शतकीय साझेदारी कर ली है। एक सीजन में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। दोनों ने 2005-06 में 7 शतकीय साझेदारी निभाई थी। विजय और पुजारा के पास इस सीजन में अब तीन पारी बचे हैं और जिस तरह से ये दोनों होम ग्राउंड पर रन बना रहे हैं उम्मीद की जा सकती है कि एक सीजन में शतकीय साझेदारी का नया रिकॉर्ड टीम इंडिया की इस बेहतरीन जोड़ी के नाम हो। भारत की तरफ से पहले ही दोनों रिकॉर्ड बना चुके हैं।
शतकीय साझेदारी के बाद अब बात भारत के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी पर –
भारत के लिए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम है। दोनों ने 2008-09 के सीजन में 14 पारी में 961 रन बनाए थे जबकि पुजारा और विजय ने 10 पारी में ही 954 रन बना लिए हैं। इस दौरान इस जोड़ी का औसत 95.40 है जो भारत की किसी भी जोड़ी से बेहतरीन है।
एक सीजन में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी बनने के लिए विजय और पुजारा को सिर्फ 8 रन की जरूरत है और बचे हुए तीन पारी में इसके टूट जाने की पूरी उम्मीद है।