श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिये मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन का कप्तान नियुक्त किया गया है। दो दिवसीय अभ्यास मैच 11 नवंबर से कोलकाता में खेला जायेगा।
बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की इस टीम में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन, पंजाब के सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह और अभिषेक गुप्ता को शामिल किया गया है। इनके अलावा बी संदीप, तन्मय अग्रवाल और रोहन प्रेम को भी जगह दी गई है।
वहीं हैदराबाद के बायें हाथ के तेज गेंदबाज चामा मिलिंद, केरल के संदीप वारियर और मध्य प्रदेश के आवेश खान को मौका दिया गया है। साथ ही केरल के लिए रणजी खेलने वाले मध्य प्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी जलज सक्सेना और हैदराबाद के लेग स्पिनर आकाश भंडारी को स्पिन गेंदबाजी की जिम्मैदारी सौंपी गई है।
गौर करने वाली बात है कि इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों को हैदराबाद, केरल, मध्य प्रदेश और पंजाब से चुना गया है क्योंकि इस दौरान इन टीमों के रणजी मैच नहीं है। हाल ही में भारत ए और अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि रणजी ट्राफी मैच काफी अहम है और खिलाड़ियों को उनके राज्यों के लिये खेलना चाहिये।
टीम इस प्रकार है:
नमन ओझा ( कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, जीवनजोत सिंह, बी संदीप, तन्मय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, जलज सक्सेना, चामा मिलिंद, अावेश खान, संदीप वारियर और रवि करण।