कॉलिन मुनरो के आतिशी शतक के दम पर न्यूजीलैण्ड ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 47 रन से हरा दिया। मुनरो ने 54 बॉल पर ताबड़तोड़ 101 रन ठोके। टॉम ब्रूस ने 39 बॉल पर नॉटआउट 59 रन बनाकर मुनरो का बखूबी साथ दिया। ब्लैक कैप्स के तीन विकेट 46 रन पर झटक लिए। लेकिन मुनरो ने ब्रूस के साथ 11.1 ओवर में 123 रन जोड़ टीम की मजबूत वापसी करा दी। इन दोनों की मदद से न्यूजीलैण्ड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 195 रन का बड़ा स्कोर किया। जवाब में बांग्लादेश 18.1 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैण्ड ने सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले ली।
