भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने 18 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में करना चाहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच नेहरा के करियर का आखिरी मैच होगा। लेकिन बीसीसीआई से आई खबर नेहरा को मायूस कर सकती है।
टी 20 सीरीज के लिए टीम के एलान से पहले नेहरा ने अपने संन्यास की बात सबके सामने रख दी थी। चयकर्ताओं ने भी उन्हें टीम में शामिल किया लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में रहेंगे या नहीं इस पर अब संशय के बादल मंडराने लगे हैं। संशय की ये स्थिति तब सामने आई जब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि प्लेइंग इलेवन का चयन टीम मैनेजमेंट के फैसले का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नेहरा फिरोज शाह कोटला में टी20 मैच खेलेंगे या नहीं, यह पूरी तरह के टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा। हम चयनकर्ता इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दे सकते।
अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए प्रसाद ने साफ किया नेहरा के साथ उनके भविष्य के बारे में लगातार बातचीत की जा रही थी। बोर्ड ने नेहरा को साफ बता दिया था कि उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक ही टीम में लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ए के कई गेंदबाज सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं ऐसे में हमने नेहरा से उनके भविष्य को लेकर बात की थी। नेहरा भी नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे और उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया।
आपको बता दें कि 38 साल के नेहरा ने 1999 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। नेहरा का करियर चोटों के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है। यही कारण है कि उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में केवल 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेले।