संगीत के सुनने या गुनगुनाने से तनाव कम होता है और मन प्रसन्न रहता है। वैसे तो म्यूजिक को कोई सरहद बांध नहीं सकती लेकिन क्या आपको पता है कि आपके द्वारा गाया गया गाना समस्यांए खड़ी कर सकता है। भारत और पकिस्तान के रिश्ते तो जगज़ाहिर है। दोनों के रिश्तों में आई तल्खी अब इस कदर हावी हो रही है किपाकिस्तान के क्रिकेटर को भारतीय गाना गाना भी आफत मोल लेने जैसा प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ को महिला भारतीय फैन के साथ हिंदुस्तानी संगीत गुनगुनाने के चलते पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अजीबों-गरीब रुख अख़्तियार करते हुए अनुशासनहीनता के तहत कड़ी फटकार लगाई है। पीसीबी के इस रवैये के बाद अपनी सफाई में यासिर ने कहा कि “एक महिला प्रसंशक की विनंती पर एक वीडियो बनाना उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया।”
Nobody:
Yasir Shah: pic.twitter.com/Duic0iX9Xl— Good Kid Maad City (@ohgoditsmayhem) April 2, 2019
दरअसल, हुआ यूँ कि यासिर दुबई स्थित एक मॉल में घूम रहे थे, तभी एक भारतीय महिला प्रसंशक ने उन्हें टिक टॉक पर एक वीडियो बनाने की विनंती की। महिला प्रसंशक को नाराज़ न करते हुए यासिर ने वीडियो तो बना लिया लेकिन इस बात से अनजान थे कि यह वीडियो उनके गले की फांस बन जायेगा। वीडियो बनाने के बाद उस महिला ने उसे टिक टॉक पर अपलोड कर दिया। अपलोड होते ही यह वीडियो देखते ही देखते पाकिस्तान में वायरल हो गया। जिसके बाद पकिस्तानी प्रसंशकों द्वारा यासिर की घोर आलोचना होने लगी। आलोचना होता देख पीसीब ने मामले को गंभीरता से लेते हए यासिर को लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई। फ़िलहाल पाकिस्तानी बोर्ड ने भी यह साफ नहीं किया है कि भारतीय गाने को अनुशासनहीनता माना जाए या नहीं।
इस मामले में पाकिस्तानी बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि “पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचना चाहिए। उन्हें इस बात का इल्म होना चाहिए सोशल मीडिया में उनकी छवि खराब की जा सकती है।” पूरे मामले में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने बताया कि “उस भारतीय महिला प्रसंशक द्वारा वीडियो अपलोड किये जाने को लेकर यासिर को खेद होने के साथ-साथ अपनी गलती का भी अहसास है।”
इसे भी पढ़े :-महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विवाद पर हार्दिक पांड्या ने बयां किया अपना दर्द