वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी 20 और तीन वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है। इंजमाम उल हक के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने कई चौकाने वाले फैसले लिए जिसमें पूर्व कप्तान अजहर अली को टीम से बाहर करना भी है। अजहर अली जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम के कप्तान थे लेकिन टीम की हार के बाद पीसीबी ने नेतृत्व में बदलाव करते हुए उन्हें कप्तानी से हटा दिया था। वहीं दूसरी तरफ तीन साल बाद कामरान अकमल ने टीम में वापसी की है। अकमल को दोनों ही फॉर्मेट में टीम के साथ रखा गया है। एक तरफ जहां कामरान अकमल टीम में जगह बनाने में सफल रहे वहीं दूसरी तरफ उनके भाई उमर अकमल को फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर रखा गया है।
31 मार्च से शुरु होने वाली इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टीम में 6 अनकैप्ड प्लेयर को जगह दी है तो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टी 20 से बाहर रखा गया है।
टीम के चयन में चयनकर्ताओं का सबसे अधिक ध्यान खींचा विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने। 2014 टी 20 विश्व कप के बाद टीम से बाहर हुए कामरान ने घरेलू मैच में पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया। अकमल ने पाकिस्तान सुपर लीग में सर्वाधिक रन बनाए। कामरान के साथ अहमद शहजाद की भी टीम में वापसी हुई है। 2016 टी20 विश्व कप के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। घरेलू वनडे टूर्नामेंट में तीन बेहतरीन शतक ने उनकी वापसी टीम में कराई। टीम के बेहतरीन स्पिनर यासिर शाह को भी दोनों फॉर्मेट से बाहर रखा गया है।
टी 20 टीम:- अहमद शहजाद, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, फखड़ जमान, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वासीम, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, रुमान राय, हसन अली, उस्मान खान
वन डे टीम – अहमद शहजाद, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, फखड़ जमान, आसिफ जाकिर, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वासीम, शदाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर, फहीम अशरफ, जुनैद खान, मोहम्मद असगर