आईपीएल के दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम गुजरात लॉयन्स मुकाबले में दिल्ली के दो युवा बल्लेबाजों का जलवा रहा। ऋषभ पंत और संजू सैमसन की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने हाई-स्कोरिंग मैच जीता। मैच के बाद संजू और पंत ने अपनी साझेदारी के बारे में काफी दिलचस्प बातें साझा कीं।
इनमें खास रही पंत की संजू को सलाह। जब संजू बैटिंग के वक्त काफी संजीदा दिख रहे थे, तो पंत ने उन्हें दो-टूक सलाह दे डाली, “भइया ज्यादा सोचो मत, बस मारते रहो।” इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों का जो हाल किया, उसका मुरीद हर क्रिकेट फैन हो गया।
गौरतलब है कि दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला पर हुए मुकाबले में गुजरात लॉयन्स के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में ही सात विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के हीरो रहे संजू सैमसन (61 रन, 31 गेंद) और ऋषभ पंत (97 रन, 43 गेंद)। मैच के बाद 63 गेंद पर 143 रन की साझेदारी कर दिल्ल को जोरदार जीत दिलाई। मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों का इंटरव्यू किया दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने। द्रविड़ ने जब दोनों से साथ बल्लेबाजी करने के अनुभव पर सवाल किया, तो संजू ने दिलचस्प वाकया बताया।
संजू ने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो एक ओवर में दो छक्के मारने के बाद सिंगल लेने के बारे में सोच रहा था। तभी ऋषभ मेरे पास आया और बोला कि भइया ज्यादा सोचो मत, बस मारते रहे।” इस पर राहुल भी हंस पड़े। डीडी के इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन आईपीएल में काफी अच्छा रहा है और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की निगाहें जरूर इस ओर टिकी होंगी। बहरहाल इस जीत के साथ ही दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। टीम ने अभी दस में से चार मैच जीते हैं।