क्रिकेट की दुनिया में प्रतिभाओं को खोजने और परखने का जिम्मा उठा चुके पठान ब्रदर्स इरफान पठान और युसूफ पठान ने एक और क्रिकेट एकेडमी गुजरात के लुनावाडा में शरू की है। यह दोनों भाइयों द्वारा संचालित चौथी क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान (सीएपी) है। एकेडमी का मुख्य मकसद भारत में उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का काम होगा। जहां युसूफ और इरफान पठान बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के गुर सिखाते नज़र आएंगे।
पठान बंधुओं की योजना देश में पांच और अकादमी शुरू करने की है। इस साल के अंत तक देश में उनकी 20 एकेडमी खोलने की तैयारी है। इस एकेडमी के कोर्स में दो माड्यूल है जिसमें कोचों को प्रशिक्षण और बच्चों को प्रशिक्षण शामिल है ।
एडमिशन लेने वाले बच्चों को किट बांटे जाएंगे वहीं पेरेंट्स के साथ इंटरेक्शन सेशन भी रखा जाएगा जहां बच्चों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए एक्सरसाइज़ और टिप्स दी जाएगी। क्रिकेट एकेडमी में पहले चार महीने के लिए 50-50 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के बाद चयन किया जाएगा। इसमें 6 से 21 साल के एज ग्रुप के लोगों को शामिल किया जाएगा।
इरफान ने इस मौके पर कहा , ‘भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । उन्हें बस प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने की जरूरत है । हम उसी की कोशिश कर रहे हैं’ ।
बता दें कि आईपीएल -10 में अनसोल्ड रहने वाले इरफान पठान को हाल ही में गुजरात लायंस की टीम में जगह दी गई थी। जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं युसूफ पठान प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी केकेआर की टीम का अहम हिस्सा हैं। केकेआर का बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एलिमिनेटर राउंड में मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम 21 मई को हैदराबाद में फाइनल खेलेगी।