दिल्ली के चाक्यणपुरी के होटल ताज़ हो रही विराट-अनुष्का की वेंडिंग रिसेप्शन पार्टी शरु हो चुकी है। वेडिंग रिसेप्शन पार्टी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में पहुंचकर दोनों को शुभकामनाएं दी। इससे पहले बुधवार को विराट-अनुष्का ने हनीमून से लौटने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
Anushka and Virat meeting Indian Prime Minister @narendramodi at their wedding reception in Delhi tonight.#Virushkareceptionpic.twitter.com/hV5UdPpVva
— Virat Kohli FanTeam™ (@ViratFanTeam) December 21, 2017
कार्यक्रम होटल के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल में हो रहा है। कार्यक्रम से पहले इस जोड़ी ने मीडिया से रुबरु होने के साथ ही कई तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान विराट-अनुष्का ब्लैक-रेड के कॉम्बिनेशन में दिखे। इस कार्यक्रम में लगाभग एक हजार लोगों की पहुंचने की उम्मीद है।
स्टेज़ पर जब यह कपल पहुंचा तो इनका ट्रेडिशनल इंडियन वियर लुक देखने लायक था। अनुष्का जहां लाल बनारसी रंग की साड़ी में ग्लैमरस नज़र आईं, वहीं विराट काले रंग की शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।
इस कपल का स्टेज पर पहुंचने के पहले और मीडिया के सामने आने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जहां विराट अनुष्का का हाथ थामे बड़े ही प्यार से चल रहे हैं। दोनों कपल को देखने के बाद ही मीडिया के कैमरे के फ्लैशेज़ चमक उठते हैं। काफी देर तस्वीरें खिंचवाने के बाद यह कपल वहां रखे एक सुनहरे रंग के सोफे पर बैठ जाते हैं।