मौजूदा दौर में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल जगत के दिग्गजों से एक खास अपील की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सहित खेल जगत की अन्य हस्तियों से भी मतदाताओं को जागरुक बनाने में बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक खेल जगत के सितारों को ख़ास ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा कि “सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा जो देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।” हम यहाँ एक नज़र डालेंगे प्रधानमंत्री के उस ट्वीट पर जो उन्होंने खेल की दुनिया के सितारों के लिए किया।
Dear @msdhoni, @imVkohli and @ImRo45,
You are always setting outstanding records on the cricketing field but this time, do inspire the 130 crore people of India to set a new record of high voter turnout in the upcoming elections.
When this happens, democracy will be the winner!— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों से कहा कि “आप खेल के मैदान में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाते हैं, अब आप 130 करोड़ भारतीयों को मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें।”
The prolific Phogat sisters, @geeta_phogat, @BabitaPhogat, @PhogatRitu and @Phogat_Vinesh manifest the best of Indian sporting talent.
We've seen you in the wrestling world.
I urge you all to support the movement to ensure greater voter participation in the 'Chunavi Dangal.'
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
कुश्ती से जुड़े खिलाड़ियों से मोदी ने अपील कि “हमने आपको दंगल के मैदान में देखा है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि लोगों को चुनावी दंगल में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करें।”
Dear @anilkumble1074, @VVSLaxman281 and @virendersehwag – your heroic deeds on the cricket pitch have inspired millions.
Come, it is time to inspire people once again, this time to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
प्रधानमंत्री ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग के अलावा फोगाट बहनों, बजरंग पूनिया और नीरज आदि से भी जागरुकता फैलाने में अपना अहम योगदान देने को कहा।
Dear @BajrangPunia, @shankar_live and @BajpayeeManoj,
Your talent and skill has entertained millions, and made India proud.
Your voice is respected widely.
Please lend strength to our democracy by increasing voter awareness and inspiring people to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं में जागरूकता फ़ैलाने के लिए खेल जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से अपील की।