IPL में हैट्रिक लेने वालों की लिस्ट में ऑलराउंडर प्रवीण कुमार भी शामिल हैं। आरसीबी की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज़ ने यह कारनामा साल 2010 में कर दिखाया । आईपीएल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने डेमियन मार्टिन, सुमित नारवाल और पारस डोगरा की विकेट ली थी। इस हैट्रिक के चलते राजस्थान महज़ 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और बैंगलोर ने 10 विकेट से मैच जीत लिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=EynXSTeniR4