लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने इतिहास रच दिया है। आज से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में विनय कुमार ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक लेकर कीर्तिमान रच दिया है। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। हालांकि, विनय कुमार ने अपनी ये हैट्रिक दो अलग-अलग ओवरों में पूरी की।
दरअसल, विनय कुमार ने अपने ओवर के आखिरी गेंद पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को चलता किया। इसके बाद अपने अगले स्पैल में विनय कुमार ने लगातार दो बल्लेबाजों को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। आउट होने वाले बल्लेबाज जय बिस्टा और आकाश पारकर थे। इस तरह से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले वह कर्नाटक के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। साथ ही विनय कुमार रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।

आपको बता दें, अभी हाल ही में ESPN Cricinfo.com को विनय कुमार ने इंटरव्यू दिया था, इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा, “गेंदबाज पांच विकेट लेकर हमेशा खुश होते हैं। मैं उस तरह का गेंदबाज हूं जो पार्टनरशिप तोड़कर खुश होता है। यह मेरे लिए 5 विकेट लेने जैसा है। ये छोटे-छोटे पल ही हैं जिनका मैं खूब आनंद लेता हूं। साझेदारी तोड़ना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम में जगह बनाना हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, लेकिन मैं अपनी खुशी इन छोटी चीजों में ढूंढता हूं और ये मुझे अपने गेम में कठिन परिश्रम करने में मदद करते हैं।”

>साथ ही विनय कुमार ने आगे कहा, “पिछले तीन साल में, मुझे बीसीसीआई से तीन अवॉर्ड्स मिले हैं। बेस्ट बॉलर (2014-15 रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट) और बेस्ट ऑलराउंडर अवॉर्ड (2013-14 लिमिटेड ओवर क्रिकेट में )। प्रदर्शन के आधार पर मुझे अपनी काबिलियत पर कोई शक नहीं है। मैं टीम इंडिया में फिर से वापसी करूंगा, लेकिन मुझे मौके का इंतजार है।”

आपको बता दें, खबर लिखे जाने तक मुंबई के मात्र 67 रन पर छह विकेट गिर चुके हैं। अखिल हर्वाड़कर (22) और शिवम दुबे 2 रन बनाकर क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, विनय कुमार ने अपने सात ओवर के स्पैल में 16 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए हैं।