टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो सालों के लिए इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे। इस बात की घोषणा आज बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की। इसका मतलब यह हुआ कि द्रविड़ अब राष्ट्रीय टीम के कोच नहीं बनेंगे। अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य बनाया जा सकता है। लेकिन अब इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच के पद का कार्यकाल बढ़ा कर बीसीसीआई ने यह साफ़ कर दिया है कि द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के पद की रेस में शामिल नहीं है।
ALERT: Rahul Dravid to continue as India A and U-19 coach for the next two years. pic.twitter.com/yRcFEY3BEL
— BCCI (@BCCI) June 30, 2017
गौरतलब है कि द्रविड़ को साल 2015 में इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल के दौरान इंडिया-ए और अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके कोच रहते इंडिया अंडर- 19 टीम ने विश्व कप में ईशान किशन कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया। इतना ही नहीं बतौर कोच द्रविड़ की पहली ही सीरीज में इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया था।
कोच रहते द्रविड़ ने जूनियर टीम से कई खिलाड़ियों को तराशा है जिसमें ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल है। इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 के साथ-साथ द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच हैं।