मौजूदा समय में एशिया महाद्वीप में टीम इंडिया की तरह दूसरी कोई मजबूत टीम नहीं है। दूसरे नंबर के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जोरदार टक्कर हो रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते एक दशक में भारतीय टीम में बड़ा सुधार हुआ है। तो वहीं पाकिस्तान में क्रिकेट की स्थिति लगातार बिगड़ी ही रही है। जिसको देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पीसीबी को बड़ी नसीहत दी है। राजा ने कहा है कि अगर भविष्य में पाकिस्तानी टीम को मजबूत बनाना है, तो बोर्ड को भारत की तरह राहुल द्रविड़ जैसा कोच अंडर-19 टीम के साथ जोड़ना चाहिए।
राजा ने कहा कि पाकिस्तान को जूनियर लेवल पर किसी पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को कोच बनाना चाहिए। जो युवा खिलाड़ियों को अच्छे से गाइड कर सके। वह आगे कहते हैं, “राहुल द्रविड़ जिस तरह भारत में युवा क्रिकेटरों के आदर्श हैं और जब उनके जैसा कोच खिलाड़ियों को मेंटर के रूप में मिलता है। तो उसे सीखने को काफी कुछ मिलता है। इसलिए पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए। जिससे अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही आयाम मिल सके।”
द वाल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 व इंडिया ए टीम के कोच हैं। उनकी देखरेख में भारत को सीनियर लेवल पर बेहतरीन क्रिकेटर मिल रहे हैं। मौजूदा समय में द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम के साथ न्यूज़ीलैंड में हैं। जहां टीम जूनियर विश्वकप प्रतियोगिता में भाग ले रही है।