भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 150 रनों की पारी खेल चयनकर्ताओं को बल्ले से जवाब दिया। पहले ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा को वनडे और टी 20 होम सीरीज में आराम दिया गया। लेकिन सौराष्ट्र के लिए रणजी में उतरते ही उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया।
जडेजा ने शेलडन जैक्सन (181) के साथ 281 रनों की साझेदारी कर पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 428 रन कर दिया। जम्मू कश्मीर की ढीली गेंदबाजी का जडेजा और जैक्सन ने पूरा फायादा उठाया। जैक्सन ने अपनी 156 गेंद की तूफानी पारी में 22 चौके और सात छक्के लगाए तो वहीं जडेजा ने अब तक 18 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
सौराष्ट्र के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम के स्कोर 59 रन तक रॉबिन उत्थपा (37), किशन परमार (आठ), पुजारा (13) आउट हो गये। इसके बाद जैक्सन और जडेजा ने विकेट बचाने के साथ तेज गति से रन बनाये।
जडेजा के साथ क्रिज पर विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल 31 पर मौजूद है। जम्मू कश्मीर के लिए रजा के अलावा मोहम्मद मुद्दासिर, राम दयाल, कप्तान परवेज रसूल को भी एक-एक विकेट मिला।
विदर्भ के खिलाफ पंजाब का हाल बेहाल,नहीं चला युवराज का बल्ला
पहले मुकाबले में अंक गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी पंजाब की स्थिति नहीं सुधरी। कप्तान युवराज सिंह का बल्ला भी कमाल नहीं दिखा पाया। ग्रुप डी के मुकाबले में विदर्भ ने पहले दिन पंजाब को 161 रन पर समेट दिया और सलामी बल्लेबाज एस रामास्वामी के नाबाद अर्द्धशतक से स्टंप तक एक विकेट पर 106 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए।
दिन का खेल समाप्त होने तक रामास्वामी 52 रन और वसीम जाफर 22 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे थे। रामास्वामी ने 115 गेंद में नौ चौके से यह अर्द्धशतकीय नाबाद पारी खेली।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 42.2 ओवर में 161 रन पर सिमट गयी। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता के 89 रन के अलावा कप्तान युवराज सिंह ही टीम के स्कोर में 20 रन का योगदान कर सके। गुप्ता ने 93 गेंद में 13 चौके और दो छक्के से यह अर्धशतकीय पारी खेली।
विदर्भ के लिये ललित यादव और सिद्धेश सुनील नेराल ने पंजाब के तीन तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि आर एन गुरबानी और ए के कर्णेश्वर ने दो-दो विकेट लिए।
इसके बाद विदर्भ ने कप्तान फैज फजल (21) का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद रामास्वामी के नाबाद अर्धशतक से स्टंप तक 106 रन बना लिए।