हाल ही में आईपीएल के 12वें सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक फैन गर्ल ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान दीपिका घोष नाम की लड़की पर कई बार कैमरे की नज़र पड़ी। इसके बाद रातों-रात आरसीबी की यह फैन गर्ल मानो स्टार बन गई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल होते देर नहीं लगी। वायरल होते ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों तक पहुंच गई। ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि देखते ही देखते दीपिका को सोशल मीडिया पर वो लोकप्रियता मिल गई जिसकी लोग तमन्ना करते हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट डाली है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
दरअसल, दीपिका ने इस बात का दुख जताया है कि लोग उन्हें सिर्फ आरसीबी फैन गर्ल के तौर पर जानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें गलियां दी और प्रताड़ित किया है। इस बाबत उन्होंने कहा “मेरा नाम दीपिका घोष है और शायद मेरे बारे में फैलाई जा रही बातों में से सिर्फ एक यही सच्ची बात है।”
दीपिका ने आगे लिखा, “मैं किसी तरह की पहचान नहीं चाहती और न ही मैं यह गिनना चाहती हूं कि मैं कितनी बार कैमरे पर आई। मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं, सिर्फ एक आम लड़की हूं जो उस मैच का लुत्फ ले रही थी। टीवी पर जब से मैं आई हूं उसके बाद जो तवज्जो मुझे मिली है मैंने उसके लिए कुछ भी नहीं किया था। मैं निश्चित तौर पर यह सब नहीं चाहती थी।”
उन्होंने कहा कि “इस दौरान उन्हें जो प्यार मिला उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं लेकिन वह साथ ही गैरजरूरी नकारात्मकता की वजह से परेशान भी हैं। यह मेरे लिए गालियों, प्रताड़ना और मानिसक प्रताड़ना का मुद्दा बन गया है। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने कैसे मेरा नाम और प्रोफाइल ढ़ूंढ़ ली। मेरी पहचान, निजता और जिंदगी अचानक से हैक हो गई। रात भर में कई ऐसे पुरुष प्रशंसक मेरे सामने आए जो सामाजिक मंच पर मुझसे अश्ष्टि, भद्दा, निंदनीय और बदतमीजी वाला व्यवहार कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इन सभी से ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि मुझे एक महिला के द्वारा नफरत का शिकार होना पड़ा। आप इतनी जल्दी और बुरे तरीके से मेरे बारे में मुझे जाने बिना कैसे ऐसी बातें बोल सकती हैं। मैं आप में से एक हूं। इस दुनिया को निश्चित तौर पर महिलाओं को आगे ले जाने के लिए और ज्यादा महिलाओं की जरूरत है। मैं भयभीत हूं कि किस तरह मेरे बारे में राय बनाई गई। रुकिए और सोचिए कि कैसे एक लड़की के तौर पर इस तरह की बिना मांगी तवज्जो मिलने से क्या होता है।” उन्होंने कहा कि वोअपने आप को अब असल, विचारपूर्ण और शानदार इंसान बनाएंगी। उन्होंने लिखा, “हां मैं बेंगलोर की प्रशंसक हूं लेकिन मैं उससे भी कहीं ज्यादा हूं।”
भले ही दीपिका ने इस बात पर ज़ोर देते हुए इस बात पर निराशा जताई है कि उनकी पहचान सिर्फ आरसीबी फैन गर्ल के तौर पर हो रही है लेकिन सच तो यही है कि उनके इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नाम के नीचे खुद #theRCBgirl लिखा हुआ है।