ऐडिलेड में खेले गए वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी पटकनी देने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलैक्स मूड में नज़र आ रहे हैं। वन-डे सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के बाद जहाँ कुछ खिलाड़ियों ने सीधे होटल का रुख किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने साल 2019 का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेल रहे स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल का मैच देखा।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा अगले मैच से पहले खुद को रिलैक्स करने के लिए टेनिस मैच का लुत्फ लेते दिखाई दिए। इस दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन लिखा,”ऑस्ट्रेलिया ओपन”। पोस्ट की गई इस तस्वीर में टीम इंडिया के तीनों खिलाड़ी दर्शकों के साथ मैच देखते नज़र आये।
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के इस मैच में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को सीधे सेटों में हराकर तीसरे दौर में स्थान बना लिया। उन्होंने एबडेन के खिलाफ दूसरे दौर का मैच 6-3, 6-2, 6-2 से जीता। गौरतलब है कि नडाल पैर की चोट के कारण पिछले सत्र में ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे।

Picture Source :- Instagram/Rohit Sharma
आपको बता दें टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे शुक्रवार को मेलबर्न में खेलेगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत टी20 सीरीज के साथ हुई थी जो ड्रॉ रही। इसके बाद चार मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
वनडे सीरीज बराबर कर चुकी भारतीय टीम यह सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतारेगी और सीरीज जीतने के बाद सीधे न्यूजीलैंड रवाना होना होगी। जहां दोनों टीमों के बीच पांच वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।