एक ओर स्टार बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके साथी और टीम इंडिया के एक और बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आई है। रोहित शर्मा को देवधर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम की कमान सौंपी गई है।
गौरतलब है कि 25-29 मार्च तक विशाखापट्टनम में बीसीसीआई की ओर से देवधर ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इसमें इंडिया ब्लू और इंडिया रेड की टीम हिस्सा लेंगी। इनके अलावा तीसरी टीम विजय हजारे ट्रॉफी विजेता तमिलनाडु वनडे टीम होगी। इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए ही टीम का ऐलान किया गया है। इंडिया ब्लू की कमान रोहित को, जबकि इंडिया रेड की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को सौंपी गई है।
देवधर ट्रॉफी में हरभजन सिंह, शिखर धवन, मनीष पाण्डेय जैसे खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। जबकि विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
इंडिया रेड –
पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पाण्डेय, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कार्नेवर, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी और गोविंदा पोडार
इंडिया ब्लू –
रोहित शर्मा (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, हरभजन सिंह, कृनाल पांड्या, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और पंकज राव