Morning buddy. Heard your a good baby sitter, need one right now. Ritika will be quite happy 😃 @RishabPant777 https://t.co/JkGWTYpnBk
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 9, 2019
रोहित के इस ट्वीट पर सीधे तौर पर प्रतिक्रिया न देते हुए पंत ने इस प्रकरण में युजवेंद्र चहल को घसीट लिया और पूछा कि “क्या चहल अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे हैं? समायरा के बेबीसिट के लिए बहुत खुशी होगी। बधाई हो रितिका”।
Morning buddy. Heard your a good baby sitter, need one right now. Ritika will be quite happy 😃 @RishabPant777 https://t.co/JkGWTYpnBk
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 9, 2019
हाल ही में मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन और पंत के बीच काफी कमेंट्स देखने को मिले थे। पेन ने पंत से कहा था कि “जब वह अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाएं तो क्या वह उनके बच्चे के लिए बेबी सिटर का काम करेंगे”।
आपको बता दें 30 दिसंबर के दिन रोहित को बेटी के जन्म की खुशखबरी ऑस्ट्रेलिया में मिली थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के पास मुंबई लौट गए थे। 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।