आईपीएल 2018 में शुक्रवार को टूर्नामेंट का आठवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले मैच में हार के बाद जीत हासिल करने को बेताब है। वहीं पंजाब इस मैच के जरिए अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
आरसीबी को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान कोहली पिछले मैच की गल्तियों को सुधारकर इस मैच में एक नई शुरुआत करना चाहेंगे। बैंगलोर को ब्रेंडन मैकलम और एबी डिविलियर्स से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी।
मैककुलम ने पहले मैच में 27 गेंदों में 43 और डिविलियर्स ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाजों पर एक बार फिर टीम को बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। इनके अलावा क्विंटन डिकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स भी अहम योगदान देने को बेताब होंगे। , जो कोलकाता के खिलाफ असफल रहे थे।
दूसरी तरफ पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में पंजाब के केएल राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बनाया था और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाए। पंजाब की टीम ये मैच आरसीबी के घर में खेलेगी जहां उसे कठिन चुनौती मिलने की उम्मीद होगी।
हेड टू हेड
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें किंग्स इलेवन ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं, 8 मैच में रॉयल चैलेंजर्स विजयी रहे हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों की बात करें तो किंग्स इलेवन ने 3 जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो मैचों में जीत हासिल की है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ब्रेंडन मैकुलम, क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, टिम साउथी, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्तान), एंड्र्यू टाइ, मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा