इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के 30वें मुकाबले में बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामनें होंगे। मुकाबले का सबसे बड़ा रोमांच केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और आरपीएस के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आमने-सामने देखने में है। मैच पुणे में खेला जा रहा है।
गौतम गंभीर और एमएस धोनी के बीच तनातनी को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आती रहती हैं। आईपीएल में पिछली कई भिड़ंत में गंभीर ने जिस तरह से धोनी के खिलाफ सफल माइंडगेम का परिचय दिया है, उससे ये मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया है। लीग में अब तक गंभीर जोरदार फॉर्म में हैं, वहीं धोनी आरपीएस के खिलाफ एक पारी को छोड़कर कुछ खास नहीं दिखा सके हैं।
इस सीजन में प्रदर्शन :
बहरहाल दोनों टीम की बात करें तो केकेआर सात में से पांच मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है। वहीं आरपीएस सात में से चार मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। ये मैच जीतकर दोनों ही टीम अपनी स्थिति काफी मजबूत कर सकती हैं। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी को महज 49 रन पर ऑलआउट कर 82 रन से जोरदार जीत हासिल की थी। वहीं आरपीएस ने एमआई को तीन रन से रोमांचक शिकस्त दी थी।
आमने-सामने :
आईपीएल 2016 में केकेआर और आरपीएस के बीच दो मैच हुए थे। ये दोनों ही मैच केकेआर ने जीते। दोनों ही मैच में केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
टीम कॉम्बिनेशन :
आरपीएस शायद ही अपने पिछले मैच की विनिंग टीम से कुछ छेड़छाड़ करे। वहीं केकेआर के लिए बड़ा झटका ये है कि आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट झटकने वाले नाथन कुल्टरनाइल इस मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें फिटनेस को लेकर कुछ मामूली समस्या है, लेकिन टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
संभावित प्लेइंग-11 :
राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट – अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, डैन क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जयदेव उनादकट
कोलकाता नाइट राइडर्स – गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कोलिन डी ग्रांडहोम, क्रिस वोक्स, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव।