हेलमेट न पहनने की वजह से हर साल भारत में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। रोड सेफ्टी जागरूकता को लेकर कई बार अभियान भी चलाया गया, लेकिन युवा अपनी लापरवाही की वजह से जान जोखिम में डाल देते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह लोगों से हेलमेट पहनने के लिए अपील कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “HelmetDaalo2.0 #RoadSafety। इस वीडियो में सचिन कार से कहीं जा रहे हैं और अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार रहे हैं। इसी बीच सचिन की नजर बाइक के पीछे बैठी लड़की पर पड़ती है। सचिन कार धीरे करवाकर उस महिला को कहते हैं,”चलाने वाला चोटिल होगा, तो आप भी चोटिल होगी।” यह कहते हुए वह अपनी कार का शीशा चढ़ाकर आगे बढ़ जाते हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सचिन ने अपनी गाड़ी रोककर लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी हैं। इसी साल अप्रैल में भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सचिन दो नौजवानों को हेलमेट पहनने की सलाह देते नजर आए थे। सचिन ने दोनों युवकों को कहा, “अच्छा चलो वादा करो कि अगली बार से हेलमेट डालोगे। ये तुम्हारे लिए खतरनाक है। जिंदगी कीमती है बहुत। क्या यह वादा रहा।”
हालांकि, वह युवक सचिन के साथ इस दौरान सेल्फी खींचने में मशगूल रहा। लेकिन बाद में उसने सचिन को शुक्रिया कहा और वादा भी किया कि वह अगली बार से हेलमेट पहनेगा।