अब क्रिकेट के मैदान पर कोई भी खिलाड़ी नंबर 10 की जर्सी नहीं पहन सकेंगे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तरह अब उनकी जर्सी भी रिटायर हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अनऑफिशियल तौर पर नंबर 10 की जर्सी को अंतर्राष्ट्रीय मैचों से रिटायर करने का फैसला किया है। चूंकि, इस नंबर की जर्सी को सचिन ने तकरीबन दो दशक पहना। इसलिए 10 नंबर की जर्सी सचिन तेंदुलकर की मानी जाती है।
गौरतलब है कि सचिन ने नवंबर 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने आखिरी बार नंबर 10 की जर्सी मार्च 2012 में पहनी थी। जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद लगभग पांच सालों तक नंबर 10 की जर्सी का कोई जिक्र नहीं हुआ। लेकिन इसी साल के अगस्त में जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ इस जर्सी को पहनकर अपना डेब्यू मैच खेला तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर लताड़ा। हिटमैन रोहित शर्मा ने भी शार्दुल की जर्सी पर चुटकी ली थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “अरे भाई, तुम्हारा जर्सी नंबर क्या है?”
हालांकि, इसके बाद ठाकुर ने नंबर 10 की जर्सी पहनना बंद कर दिया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान एक वॉर्म अप मैच में नंबर 54 जर्सी पहने नजर आए थे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बारे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ियों से बातचीत की है और उन्होंने कहा कि नंबर 10 जर्सी का रिटायर्ड होना अच्छा है।
इस मामले पर बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, “यह जर्सी बिना बात के विवाद पैदा करती है और खिलाड़ियों को निंदा का शिकार होना पड़ती है। इसलिए इस नंबर का अनऑफिशियल तौर पर रिटायर हो जाना बेहतर है। खिलाड़ी, बहरहाल, इसे इंडिया ए के मैचों के दौरान पहन सकते हैं या गैर लिस्ट ए मैच के दौरान भी इसे पहन सकते हैं, लेकिन वे इसे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान नहीं पहन सकते हैं।”
आपको बता दें, मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में सचिन के रिटायरमेंट के बाद नंबर 10 जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया था।