भारत दौरे पर श्रीलंका टीम ने अपना पहला मुकाबला इंडिया बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम के खिलाफ खेला जो कि एक अभ्यास मैच था। दो दिवसीय इस मैच का नतीजा तो ड्रा रहा लेकिन भारत की तरफ से इस टीम के कप्तान संजू सैमसन ने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को अपनी मौजूदगी का एहसास ज़रूर करा दिया। 23 वर्षीय संजू ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 128 रनों की शानदार पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ करने आये संजू ने 19 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस मैच में एक ख़ास बात ये रही कि श्रीलंका ने अपनी तरफ से कुल 14 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई।
संजू के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने टीम की तरफ से अर्द्धशतक भी नहीं जड़ा। अंत में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम का स्कोर रहा 5 विकेट के नुकसान पर 287 रन। इससे पहले श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 ओवेरों में 9 विकेट पर 411 रन बना कर अपनी पारी घोषित की। श्रीलंका की तरफ से सदीरा समाराविक्रमा ने सबसे अधिक 74 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 73 रन बनाए, दिमुथ करुणारत्ने ने 50 और एंजेलो मैथ्यूज ने टीम के लिए 54 रनों का योगदान रहा। भारत की ओर से संदीप वारियर और आकाश भंडारी ने 2-2 चटके जबकि आवेश खान और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट हासिल किया।