हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से हारने के बाद पाकिस्तान टीम के वनडे कप्तान अजहर अली ने गुरुवार को टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे थे। अजहर के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद को टीम का नया कप्तान बनाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने इस बात की पुष्टि की।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयान खान, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और यहां की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच के बीच हुई बैठक में टीम के नेतृत्व के बारे में चर्चा की गई थी। इन सभी का मानना था कि अब समय आ गया है जब सरफराज को टीम की कमान सौंपी दी जाए। हालांकि टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा से पहले यह सभी मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने तक का इंतजार करना चाहते हैं।