जब 4 जनवरी को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन किया तो एक नाम ऐसा था जिसने सबको हैरान कर दिया। वो नाम था 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सरफराज़ खान का। जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन नहीं किया वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने सरफराज़ पर अपना दांव खेला। आरसीबी टीम ने कोहली, डिविलियर्स और सरफराज़ को रिटेन किया। ख़ास बात ये रही कि आरसीबी टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल से ऊपर सरफराज़ को तवज्जों दी। आरसीबी टीम ने सरफराज़ को 3 करोड़ रूपए की कीमत में रिटेन किया है।
सरफराज़ को रिटेन करने का निर्णय इसलिए भी थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि पिछले साल उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ये कहकर टीम से बाहर कर दिया कि आप पहले अपना वजन कम करें फिर आपको मौका दिया जाएगा। इसके बाद सरफराज़ ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हुए अपने वजन में कमाल का बदलाव किया। अब सरफराज़ पहले से काफी पतले और फिट हो चुके हैं।
विराट कोहली के कहने के बाद से ही सरफराज़ ने अपनी फिटनेस और वजन कम करने की प्राक्रिया पर ध्यान देना शुरू किया। क्रिकेट के साथ-साथ पिछले कुछ महीनों से सरफराज़ ने जिम में घंटों पसीने बहाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने खान-पान का भी खूब ख्याल रखा। शायद इसी का नतीजा है कि आज वो पहले से कहीं ज़्यादा तंदरुस्त दिख रहे हैं।
आरसीबी टीम में रिटेन किये जाने के बाद सरफराज़ ने खुशी ज़ाहिर करते हुए टीम और अपने कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है। इस बाबत उन्होंने कहा “आप सबका शुक्रिया, विराट भाई ने मुझ पर भरोसा जताया है। मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अच्छा प्रर्दशन करुंगा।”
We can’t wait to witness those lap sweeps and dabs again this year. Here’s #Sarfaraz Khan on being Bold once more! #PlayBold #IPLRetention pic.twitter.com/Dy2yMOUkx7
— Royal Challengers (@RCBTweets) January 5, 2018