डेविड मिलर के 18 गेंद पर खेली 40 रन धमाकेदार पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टी 20 मैच में 19 रन से हरा दिया. मैच में बारिश का साया रहा और मुकाबला 10 ओवर का खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 126 रन बनाये। जवाब में श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 107 रन ही बना सकी।
श्रीलंका की शुरूआत शानदार रही निरोशन डिकवेला तथा धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिये 31 गेंद में 59 रन बनाये लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज लय कायम रखने में असफल रहे। डिकवेला 19 गेंद में 43 रन बनाकर लेग स्पिनर इमरान ताहिर का शिकार हुए। साउथ अफ्रीका के लिये मिलर ने अपनी तूफानी पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए। टीम के नए कप्तान फरहान बेहार्डियेन ने उनके साथ चौथे विकेट के लिये 23 गेंद में 51 रन की साझेदारी की।