चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसको मिलेगा टीम इंडिया का टिकट ? जब इस बात का एलान हुआ कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी तो ये सवाल अब सभी उनके मन में उठ गया है कि आख़िर किन 15 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। क्रिकेट जानकारों की राय यही है
कि इस टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखा जा सकता है। ख़ासकर उन युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौक़ा दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी ठोकी है। युवा के साथ-साथ चयनकर्ताओं की नज़र उन पुराने खिलाड़ियों पर भी होगी जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी की नज़रें अपनी ओर खींची हैं। और प्रदर्शन भी ऐसा जिसे नज़रअंदाज़ करना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में चयनसमिति की जब टीम के चयन को लेकर बैठक होगी तो उन्हें 15 खिलाड़ियों के चयन को लेकर माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है।
ऋषभ पंत एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हर किसी को प्रभावित किया है। हाल ही में दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर गुजरात लायंस के खिलाफ उनकी 97 रनों की मैच जीताऊ ने तो सभी का दिल जीत लिया था। जितनी कम उम्र उससे कहीं ज़्यादा क़ाबलियत रखते हैं ये जनाब। यही वजह है कि इस खिलाड़ी को भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है। और सोचिए ज़रा जिस खिलाड़ी को भविष्य में धोनी के स्थान पर देखा जा रहा हो, उसमें कुछ तो खास होगा ही। इसमें कोई दो राय नहीं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत को टीम इंडिया का टिकट दिया जा सकता है। उनके अलावा नितीश राणा एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सभी को काफी प्रभावित किया है। राणा ने 10 पारियों में अब तक कुल 3 अर्द्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं। फिलहाल टीम इंडिया में उनके चयन के बारे में कहना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी लेकिन चयनकर्ता उनके नाम पर विचार ज़रूर कर सकते हैं।
राणा के अलावा राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट टीम के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी भी एक ऐसा नाम हैं जिन्हें शायद इस आईपीएल से पहले कोई भी नहीं जानता होगा। 10 मैच में 353 रनों के साथ केकेआर के खिलाफ खेली गई उनकी 93 रनों की पारी इस बात का सबूत रही कि इस खिलाड़ी में क़ाबलियत की कोई कमी नहीं है। गुजरात लायंस के 23 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ बासिल थम्पी एक ऐसे युवा भारतीय गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने इस आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी हैं। भले ही विकटों के मामले में थम्पी बाकी गेंदबाज़ों से थोड़े पीछे हैं लेकिन अपनी गेंदबाज़ी में विविधता के कारण उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।
बात अगर अनुभवी खिलाडियों की करें तो गौतम गंभीर एक ऐसा नाम रहा है जिन्होंने इस आईपीएल में एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। इस आईपीएल में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक गंभीर के बल्ले से 12 मैचों में कुल 425 रन निकल चुके हैं। इन आकड़ों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में अगर इस खिलाड़ी को जगह दी जाती है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। चोटिल केएल राहुल की नामौजूदगी में गंभीर अपने कप्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। गंभीर के साथ-साथ सुरेश रैना के नाम पर भी भारतीय चयनकर्ता विचार कर सकते हैं। आईपीएल में रैना की टीम ने अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से ज़रूर दम दिखाया है। 12 मैच में रैना ने 49.37 की औसत और 3 अर्द्धशतक के साथ 395 रन बनाए हैं। आपको बता दें रैना के ये आकड़े किंग्स इलेवन पंजाब मैच से पहले के हैं। इन हालत में अगर चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभव को तरजीह देना चाहते हैं तो गंभीर और रैना की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
टीम इंडिया के संभावित 15 खिलाड़ियों की अगर बात करें तो इस टीम में बल्लेबाज़ों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह और केदार जाधव का नाम तो तय लगता है। इनके अलावा गौतम गंभीर, मनीष पांडेय, शिखर धवन और सुरेश रैना में से किसी भी खिलाड़ी का चयन संभव है। वहीं गेंदबाज़ों में आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव का चयन काफी हद पक्का ही नज़र आ रहा है। इनके अलावा मोहम्मद शमी, युज़वेंद्र चहल और इशांत शर्मा के नाम पर भी विचार होना तय है। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में चयन होना तय ही
माना जा रहा है। युवा ऋषभ पंत को अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।
संभावित टीम : विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव