चार नवंबर से शुरू हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग इन दिनों लोकप्रियता के झंडे गाड़ रहे हैं। इसके अलावा दर्शकों को कई बेहतरीन मैच भी देखने को मिले हैं। सभी टीमों के बीच जीत को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अपनी टीम को जिताने के लिए खिलाड़ी खूब जोर-आजमाइश कर रहे हैं। लेकिन जोश में खिलाड़ी कई बार ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं जिससे क्रिकेट जगत को आहत पहुंचता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शाकिब-अल-हसन अंपायर पर ही झल्ला उठे।
दरअसल, हुआ यूं कि कॉमिला विक्टोरियंस और ढाका डायनामाइट्स के बीच मैच चल रहा था। पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए शाकिब की गेंद बल्लेबाज इमरुल कईस के पैड पर जा लगी। इसके बाद शाकिब ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने शाकिब की इस अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गुस्सा होकर शाकिब अंपायर के करीब पहुंच गए और अपनी निराशा जाहिर करते हुए जोर से हाथ झिड़क दिया।
इस दौरान उन्होंने अपशब्द भी कहे और गुस्से में फुंफकारते हुए चले गए। अंपायर ने उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन शाकिब अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए। शाकिब के इस अभद्र व्यवहार ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है। उनके इस व्यवहार के चलते उनकी मैच फीस के 50 प्रतिशत काट लिए गए हैं। वह बीसीबी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 ऑफेंस के दोषी पाए गए। शाकिब के अलावा इसी मैच में कॉमिला विक्टोरियंस के गेंदबाज हसन अली को भी बल्लेबाज मोसाद्देक हसन के साथ गलत व्यवहार करने पर दोषी पाया गया।
आपको बता दें, शाकिब मौजूदा सीजन में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह इस साल ढाका डायनामाइट्स की कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। साथ ही वह उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 3 या उससे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।