कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शैल्डन जैक्सन आईपीएल 2017 में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। शैल्डन राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट के खिलाफ मैच में हिट विकेट आउट हुए। उनके आउट होने के तरीके से आरपीएस के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी हैरान रह गए।
केकेआर बनाम आरपीएस मैच में शैल्डन जैक्सन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इससे पहले कि वो नजरें जमा पाते, वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ी गलती कर बैठे और हिट विकेट आउट हो गए। आईपीएल 2017 में शैल्डन से पहले कोई भी बल्लेबाज हिट विकेट नहीं हुआ था।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर हुए आईपीएल के 41वें मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के अनुभवी बल्लेबाजी रॉबिन उथप्पा की गैरमौजूदगी में युवा शैल्डन जैक्सन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। शैल्डन ने दो चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की। केकेआर की पारी के चौथे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की एक गेंद को शैल्डन ने बैकफुट पर जाकर खेला। इस कोशिश में वो इतना पीछे चले गए कि उनका पैर विकेट पर लग गया और गिल्लियां नीचे गिर गईं। आउट होने के इस तरीके से खुद शैल्डन तो हैरान थे ही, साथ-साथ विकेट के पीछे खड़े धोनी भी हैरान रह गए।
धोनी विकेट के पीछे काफी मुस्तैद रहते हैं। लेकिन यहां उन्हें भी शैल्डन की गलती का अंदाजा नहीं लग पाया। धोनी को भी समझ नहीं आया कि गिल्लियां शैल्डन का पैर लगने से ही गिरी हैं या किसी और वजह से। इसके बाद अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया, जहां से शैल्डन को आउट करार दिया गया।
बहरहाल भले ही शैल्डन हिट विकेट आउट होने वाले आईपीएल 2017 के पहले बल्लेबाज हों, लेकिन आईपीएल इतिहास में उनसे पहले भी आठ बल्लेबाज हिट विकेट हो चुके हैं। इनमें युवराज सिंह, डेविड वॉर्नर, दीपक हुडा, सौरभ तिवारी, रविंद्र जडेजा, स्वप्निल असनोडकर, मुसाविर खोटे और मिस्बाह उल-हक के नाम हैं।