इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के शुरु होने से ठीक पहले रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक लोकेश राहुल कंधे में लगी चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं। टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल जल्द ऑपरेशन के लिए लंदन जा सकते हैं। टीम के लिए ये दूसरा सबसे बड़ा झटका है क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली भी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं और टीम की शुरुआती मुकाबले में बाहर रह सकते हैं।
राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने तीन टेस्ट खेले और पूरी सरीजी में छह अर्द्धशतक लगाए। दूसरे टेस्ट में मैच जिताऊ दो अर्द्धशतक लगाने के बाद राहुल ने अपनी चोट के बारे में बताया था।
राहुल ने पूरी सीरीज में छह अर्द्धशतक लगाए और भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे अधिक 393 रन बनाए।
आईपीएल के 9वें सीजन में भी राहुल ने जबरदस्त खेल दिखा कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। राहुल ने पिछले सत्र में आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाए थे। राहुल के बल्ले से 14 मैचों में कुल 397 रन निकले थे। जिसमें 4 अर्द्धशतक भी शामिल थे।