आईपीएल 2018 में 3 मई को हुए मुकाबले में केकेआर ने असानी से चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दिया इस जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा। शुभमन गिल उन युवा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गये जिन्होंने कम उम्र में आईपीएल में अर्द्धशतक ठोंका है। शुभमन गिल से पहले अंडर 19 के ही सितारों ने आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन किया है और कम उम्र में फिफ्टी बनाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि अभी तक उन्हें बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे मैदान पर उतर रहे थे, लेकिन गुरुवार को ईडन गार्डंस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। इस मिले मौके का शुभमन ने खूब फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाने में जरुरी योगदान दिया। हालांकि कम उम्र में पचासा जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन चौथे नंबर पर हैं, जानें उनसे पहले लिस्ट में किसके नाम दर्ज है ये उपलब्धिः
दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इसी सीजन में राजस्थान के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ा, उस वक्त उनकी उम्र 18 वर्ष 169 दिन था।
पृथ्वी शॉ
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2016 में 18 वर्ष 212 दिन की उम्र आईपीएल में पचासा जड़ा था।
ऋषभ पंत
साल 2013 में आईपीएल में संजू सैमसन ने 18 वर्ष 169 दिन की उम्र में पचासा जड़ा था।
संजू सैमसन
चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2018 में शुभमन गिल ने 18 वर्ष 237 दिन की उम्र में अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जड़ दिया।
शुभमन गिल
आईपीएल 2017 में इशान किशन ने 18 वर्ष 299 दिन की उम्र में पचासा जड़ा था, इस लिस्ट में वह 5वें स्थान पर बने हुए हैं।
इशान किशन