भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिशन सिंह बेदी ने पीवी सिंधु को भारतीय कप्तान विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी बताया है। एक स्पोर्ट्स मैगजीन के लॉन्च के मौके पर पहुंचे बेदी ने ये बात कही।
बेदी ने भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा कि ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधु इतने साल से जो हासिल कर रही है, उसे हासिल करने के लिए विराट को कड़ा संघर्ष करना होगा। बेदी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और कप्तानी की असल परीक्षा साउथ अफ्रीका में होगी।
बेदी ने कहा, “सिंधु ने इतने साल में काफी कुछ हासिल किया है। यह हासिल करने के लिये विराट को काफी संघर्ष करना होगा। सिंधु दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल रही है, लेकिन कोहली की असल परीक्षा अब साउथ अफ्रीका में होगी।”
इसी कार्यक्रम में पीवी सिंधु ने कहा कि खेल पत्रिका में बीच के पन्नों में अपनी तस्वीर देखने के बाद उन्होंने ठाना था कि वह एक दिन फ्रंट पेज पर जगह बनाएंगी और रियो ओलिंपिक्स में मेडल जीतकर उसने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार के नए लुक के लॉन्च के मौके पर कहा कि ओलिंपिक्स के बाद भारत में बैडमिंटन का ग्राफ बढ़ा है।
गौरतलब है कि भारतीय बैडमिंटन के लिए साल 2017 काफी शानदार रहा। पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां हासिल की। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने इस साल इंडिया ओपन, कोरिया ओपन और सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया। वहीं किदाम्बी श्रीकांत ने इस साल चार सुपर सीरीज( फ्रेंच, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलियन, इंडोनिशियन ओपन) खिताब पर कब्ज़ा जमाया।