रांची टेस्ट के तीसरे दिन अपनी चोट को दरकिनार कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। कोहली मैदान पर उतरने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया जिसमें खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल थे।
— Harbhajan Turbanator (@cricketfreak07) March 18, 2017
पहले मैक्सवेल ने उड़ाया कोहली का मजाक –
लंच के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। पारी के 81वां ओवर लेकर आए कमिंस की तीसरी गेंद पर चेतेशिवर पुजारा ने शॉट खेला। गेंद मिड विकेट और स्क्वॉर लेग के बीच जा रही थी। इस गेंद को चेज कर रहे थे मैक्सवेल। गेंद को रोकने के प्रयास में मैक्सवेल ने डाइव लगाया, ये डाइव लगभग वैसा ही था जैसा कोहली ने लगाया था और अपने कंधे को चोटिल कर बैठे थे। हालांकि मैक्सवेल को किसी तरह की चोट नहीं आई वो उठे और हंसते हुए अपने कंधे पर हाथ रखते हुए इशारा किया। उनका इशारा कोहली की ओर था और शायद बताना चाह रहे थे थे कि फील्डिंग ऐसे करते हैं।
It might be funny but its highly immature from Maxwell and Smith to make fun of Kohli’s injury #IndvAus pic.twitter.com/BcOss8oYCf
— Shubh AggarWall (@shubh_chintak) March 18, 2017
आउट होने के बाद स्मिथ ने भी उड़ाई खिल्ली –
कमिंस की गेंद पर कोहली का कैच लेने वाले स्मिथ ने कैच लेते ही कोहली को कुछ कहा। कोहली पवेलियन लौटते समय अंपायर के पास गए और इसकी शिकायत भी की।
कोहली भी पीछे नहीं –
कोहली अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे। मैदान पर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी थी। पारी के 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ LBW की अपील हुई अंपायर ने नॉट आउट करार दिया लेकिन कप्तान स्मिथ ने अपना दूसरा रिव्यू ले लिया। रीप्ले से साफ दिखा कि गेंद बल्ले से पहले टकराई थी औऱ इस तरह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा DRS भी बेकार हो गया। ऑस्ट्रेलियाई DRS खत्म होते ही ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली खड़े हो गए और जमकर तालियां बजाने लगे।
Dhoni > Kohli + Smith
Remember how Dhoni asked Dhawan and Raina to stop mocking opponent(Watson) and then there are these two. #IndvAus pic.twitter.com/oIfpOramHQ
— Nikhil Jadhav (@42nikhil) March 18, 2017