इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम को एक के बाद एक करारा झटका लग रहा है। संजू सैमसन, मोहम्मद शमी के बाद अब आईपीएल शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज़ अंबाती रायडू को यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह इंग्लैंड दौरे के लिए सुरेश रैना को चुना गया है जो कि भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी कड़ी के मद्देनज़र हिटमैन रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट रविवार को होना है जिससे तय होगा कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं।
रोहित को टेस्ट में शामिल होने के लिए 15 जून को कहा गया था लेकिन निजी कारणों के चलते रोहित ने बीसीसीआई से इसमें उपस्थित न होने की अनुमति ली थी। जिसके तहत रोहित को आज (रविवार) इस टेस्ट से गुजरना होगा।
बीसीसीआई के महाप्रबंधन (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने पीटीआई से कहा, ‘रोहित ‘ निजी व्यस्तता की वजह से बीसीसीआई से इसमें शामिल नहीं होने की अनुमति ली थी। ऐसा कोई नियम नहीं है कि सभी खिलाड़ियों को एक ही दिन यो-यो टेस्ट देना हो. वह टेस्ट के लिए आज मौजूद होंगे।’
फिटनेस टेस्ट या यो-यो टेस्ट पास करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को 16.1 अंक हासिल करना होता है, लेकिन अंबाती रायडू इस मापदंड पर खरे नहीं उतरे और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह राष्ट्रीय चयनसमिती ने सुरेश रैना को वनडे टीम के लिए चना है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय वनडे टीम में अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को शामिल किया है। रायडू के 15 जून को एनसीए बेंगलुरू में फिटनेस परीक्षण में नाकाम करने के बाद यह घोषणा की गई।’
रोहित शर्मा का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों के लिए हुआ है। टीम में जगह पक्की करने के बावजूद उन्हें टेस्ट से गुजरना होगा, हालांकि इससे पहले हुए सभी यो-यो टेस्ट में रोहित कभी फेल नहीं हुए हैं जो उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।