टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर को नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में खेलना है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इस दौरान पारी का आगाज़ नहीं करेंगे। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार दोनों खिलाड़ियों को बचे हुए दो टेस्ट मैच से आराम दिया गया है।
भुवनेश्वर कुमार के घर में इस वक्त शादी की तैयारियां चल रहीं हैं। 23 नवंबर को वह शादी के बंधन में बंध जाएंगे। भारत के भुवनेश्वर के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव मौजूद हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नागपुर की पिच तेज़ गेंदबाज़ो के लिए मददगार है जिसके तहत ईशांत को मौका मिल सकता है लेकिन एक सवाल जो सबके जेहन में है वो यह कि शिखर धवन की जगह किसको मौका दिया जाएगा।
आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम में मुरली विजय को शामिल किया गया है। शिखर की जगह उनका दूसरे टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है। शिखर 24 नंवबर को जब मैदान पर उतरेंगे तो 8 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था जहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद से मुरली विजय कलाई की चोट के कारण काफी समय टीम से बाहर रहे। हालांकि इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग, दिलीप ट्रॉफी और रणजी सीजन भी खेला। इसी साल हुए रणजी सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। जिसमें उन्होंने शतक जमाने के साथ चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बता दें कि मुरली विजय अबतक 51 टेस्ट मैच में 39.62 की औसत से 3408 रन बना चुकें हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 15 अर्द्धशतक जड़े। नागपुर में होने वाले टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम होगा क्योंकि कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऐसे दोनों टीमों की कोशिश होगी कि दूसरे टेस्ट मैच को जीत सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बनाई जा सके।