श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम के सामने एक बड़ी चुनौती आने वाली है। जनवरी 2018 से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज़ हो रहा है। इस कठिन दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से हो रही है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को 30 दिसंबर को बोलैंड पार्क में एक अभ्यास मैच खेलना था। लेकिन अब खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे का इकलौता प्रैक्टिस मैच अब रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे का दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच रद्द होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। किसी भी विदेशी दौरे की शुरुआत से पहले वहां के हालात को समझने और ताल-मेल बैठाने के लिए अभ्यास मैच काफी अहम होता है। लेकिन अब विराट कोहली सेना के लिए एक बुरी खबर ये है कि उनको ये मौका नहीं मिल पाएगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के द्वारा ज़ारी की गई प्रेस रिलीज़ के अनुसार भारतीय टीम की तरफ से इस अभ्यास मैच को रद्द कराया गया है जो कि थोड़ी चौंकाने वाली बात ज़रूर है। हालांकि भारत की तरफ से अभ्यास मैच को रद्द करने की कोई ठोस वजह का पता नहीं चल पाया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ज़ारी बयान में कहा “बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच रद्द करा दिया गया है। इन दो दिनों में टीम इंडिया ने ट्रेनिंग करने का फैसला किया है।”
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है। 1 फरवरी से शुरू हो रही 6 मैचों की वनडे सीरीज के 5 मुकाबलों के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे वनडे के समय में बदलाव करते हुए अब इसे आधे घंटे पहले शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें पहले ये मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होने थे लेकिन अब ये मुकाबले दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लेना है। इस दौरे की शुरुआत 5 जनवरी को टेस्ट सीरीज से होगी जिसका पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा। जबकि इस दौरे का आखिरी मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा। ये टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा।