जारी जून महीने में क्रिकेट में कई ऐसी हलचलें देखने को मिलीं, जो क्रिकेट के दीवानों के लिए यादगार बन गयीं। क्रिकेट के दीवाने फैंस ने इस दौरान कई बेहतरीन मैचों का आनंद उठाया, जिसमें 4 मैच यादगार बन गये। ये चारों मैच उलटफेर हैं, जहां कमजोर टीमों ने मजबूत टीमों को पटककर इतिहास रचने का काम किया। जानें इन चारों मैचों के बारे मेंः
साल 2018 जून में हुई इस सीरिज में बांग्लादेश की टीम को लोग अफगानिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत मान रहे थे। लेकिन तीन टी-20 मैचों में जब अफगानिस्तान ने बुरी तरह से बांग्लादेश को मात दिया, तो पूरी दुनिया नई नवेली टेस्ट का दर्जा पाने वाली टीम का कायल हो गई।
राशिद खान की फिरकी में उलझे बांग्लादेशी
कीवी महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 जून को डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ 490 रन बनाए। जो पुरुष क्रिकेट से लेकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं पुरुष क्रिकेट में सबसे अधिक 444 रन इंग्लैंड ने साल 2016 में बनाए थे। हालांकि इसी सीरिज में एक बार फिर कीवी महिला टीम ने 418 रन बनाए, जो महिला क्रिकेट के इतिहास सिर्फ चौथा मौका है।
महिला क्रिकेट में बना खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के एडिनबर्ग में हुए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है। इस मैच में कैलम मैक्लेऑड के नाबाद 140 रन के शतक की बदौलत स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में पांच विकेट पर 371 रन बनाकर इतिहास रचा। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 366 रन ही बना सकी और इस तरह स्कॉटलैंड ने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम को मात देने में सफल हो गया। स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को पहली बार और टेस्ट खेलने वाले देश को दूसरी बार मात दी है। वहीं एशोसियट देशों की बात करें तो स्कॉटलैंड ने 371 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तीमान भी रच दिया।
स्कॉटलैंड ने रच दिया इतिहास
एशिया की सबसे मजबूत महिला टीमों में से एक और विश्वकप की उपविजेता टीम भारत को बांग्लादेश की महिलाओं ने बीते रविवार को 3 विकेट से मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत 6 बार एशिया कप जीत चुका है, इसके साथ ही बांग्लादेश भारत के बाद दूसरी ऐसी टीम बनी हैं। जिसने इस खिताब पर कब्जा किया है।
बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह हराया