अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ख्वाजा ने भारत में होने वाली श्रृंखला के लिए अपनी योजनाओं के बारे बताया, “मेरे पास निश्चित तौर पर एक अवसर होगा और मैंने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.”
ख्वाजा ने कहा, “मैं जानता हूं कि अभी टीम का चयन नहीं हुआ है लेकिन आपको तैयार रहना पड़ता है. मैं टीम के चयन तक इंतजार करूंगा और इसके बाद योजनाओं के बारे में बता पाना आसान होगा.”