चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतना ही होगा। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हार मिलती है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किए हैं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है और यहां एक बार फिर बारिश की संभावानाएं बताई जा रही हैं। अगर बारिश के कारण खेल रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट बिना कोई मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक सदी से भी अधिक समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है और चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए कुल 4 चार मुकाबलों में 2-2 के साथ दोनों टीम बराबरी पर है।
जबरदस्त फॉर्म में हैं इंग्लिश बैट्समैन
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अलेक्स हेल्स टूर्नामेंट में अब तक दो अर्द्धशतक लगा चुकें हैं। पहले मैच वो अपने शतक लगाने केवल 5 रन से चूक गए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी। जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाने के बाद कीवी टीम के खिलाफ अर्द्धशतक जमाया। हालांकि जेसन रॉय अबतक रन बटोरने में नाकामयाब रहे है लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन और ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भी अच्छे फॉर्म में है। वहीं गेंदबाजी के मामले में लियाम प्लंकेट दोनों मैचों में चार-चार विकेट झटक कर शानदार लय में दिख रहे। उनके अलावा जेक बॉल और आदिल रशीद ने भी पिछले मैच में दो-दो विकए चटकाए हैं।
इंग्लैंड – जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (डब्ल्यूके), मोइन अली, आदिल रशीद, लिआम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वार्नर, एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मोइजिस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम ज़ांपा, जोश हैज़लवुड