पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच आए दिन नोक झोक की खबरें आती रहती हैं। कभी शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ ट्रेनिंग सेशन के दौरान मार पीट पर उतर आए थे तो कभी शाहिद अफरीदी और वकार यूनुस के बीच टीम को लेकर वाक युद्ध तक हो गए थे। अब एक नया और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ताजा मामला विवादों में रहने वाले उमर अकमल और तेज गेंदबाज जुनैद खान के बीच का है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और अब मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तक पहुंच गया है।
क्या है मामला-
यह घटना उस समय की है जब सिंध के खिलाफ पंजाब की कप्तानी कर रहे अकमल से उनके प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल किए गए। अकमल ने कहा कि ऑलराउंडर नासिर नजीर को बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद की जगह उतारा जाएगा। मामला यह नहीं था मामला था इसके पीछे का कारण, जुनैद के ना खेलने को लेकर अकमल ने कहा ,‘‘मैदान पर उतरते ही मैंने पाया कि जुनैद नहीं है। मैं हैरान रह गया। मैनेजर और कोच ने मुझे बताया कि वह आज नहीं खेलेगा। बतौर कप्तान मैं हैरान रह गया।’’
For those who wants to know what @Umar96Akmal said about @JunaidkhanREAL in captain’s talk at toss.#Pakistancup pic.twitter.com/EBburlVP0N
— Zeeshan Ahmed (@mrsportsjourno) April 27, 2017
अकमल के इस बयान के कुछ देर बाद जुनैद ने अपना जवाब सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज डाल कर दिया। अकमल की बातों पर पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अकमल की बात सुन मैं हैरान रह गया, उन्होंने कहा कि मैं भाग गया, जबकि मैं भागा नहीं था। फूड प्वाइजनिंग के कारण मेरी तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण मुझे बाहर होना पड़ा। मेरी तबियत को लेकर टीम मैनेजमेंट और टीम के डॉक्टर को पता था। लेकिन टीवी पर अकमल की बात सुन मैं हैरान हूं।’’
@JunaidkhanREAL clears his position on Umer Akmal Statement, “Me team chr ky bhaga nhi hon mjh umer akmal ki bat pe afsos hua” #Pakistancup pic.twitter.com/IzDy4nRMJe
— Zeeshan Ahmed (@mrsportsjourno) April 27, 2017
बोर्ड ने दिए जांच के आदेश-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल और जुनैद खान के बीच पाकिस्तान कप मैच से पहले हुए विवाद की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीसीबी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। घरेलू क्रिकेट मसलों के महाप्रबंधक शफीक अहमद की अध्यक्षता वाली समिति इसकी जांच करेगी।
आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के सदस्य हैं।