क्रिकेट का नाम सुनते ही आमतौर पर जेहन में एक तस्वीर उभरती है जिसमें बल्लेबाज हेलमेट पहने, हाथ में बल्ला लिए, अपनी टीम की जर्सी पहने नज़र आते हैं। ख़चाखच भरे मैदान में दर्शक चौकों-छक्कों पर तालियाँ बजाते दिखाई देते हैं। प्रतिद्वंद्वी टीम को भी जर्सी में ही देखा जाता है। इसके अलावा मैच में होने वाली कमेंट्री मैच का मजा दुगुना कर देती है। ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि क्रिकेट को अगर धोती-कुर्ता पहनकर खेला जाए तो कैसा रहेगा। यह सुनकर ही आप अपनी भौहें सिकोड़ लेंगे, मन ही मन सोचेंगे, भला…. धोती और कुर्ता पहनकर भी क्रिकेट खेला जा सकता है ?

Picture Source :- MyNation Hindi
जी हाँ, क्रिकेट का मैच, वो भी धोती और कुर्ते में। मौका था उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के डायमंड जुबली वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में आयोजित किए गए इस अनोखे संस्कृत क्रिकेट मैच का। ध्यान देने लायक यह बात थी कि इस प्रतियोगिता में माथे पर तिलक लगाकर और रुद्राक्ष पहनकर, पारम्परिक पोशाक में वेदों की बात करने वाले विद्यार्थी खेल के मैदान में सहज भाषा के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।
खेल के दौरान भी उन्होंने अपने इस पारंपरिक ड्रेस का साथ नहीं छोड़ा। इस अवतार में लोग उन्हें अचंभित होकर देखते रह गए। जानकरी के मुताबिक इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। इतना ही नहीं मैच की कॉमेंट्री भी संस्कृत में ही की गयी।

Picture Source :- DB Videos
यहाँ तक इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अम्पायरिंग रणजी खिलाड़ी ‘धीरज मिश्रा’ और संजीव तिवारी ने भी धोती-कुर्ता पहनकर किया। इस रोमांचकारी मैच में बल्लेबाजों को धोती-कुर्ता पहने विकेट के बीच में रनों के लिए दौड़ लगाते हुए देखने के लिए भारी तादात में लोग दर्शक दीर्घा में जमा हुए थे। खेल के दौरान संस्कृत में कॉमेंट्री ने लोगों को खासा आकर्षित किया।

Picture Source :-Prabhat Khabar
धाराप्रवाह संस्कृत में कमेंट्री सुनकर दर्शक खुद को तालियाँ बजाने से रोक नहीं सके। कमेंट्री के दौरान क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले शब्दों और खिलाड़ियों की फिल्डिंग के दौरान उनके स्थान को भी संस्कृत में बताया गया। इस मैच को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि क्रिकेट का खुमार आज भी सभी पर सिर चढ़कर बोलता है। इस खेल के प्रति लोगों की दीवानगी आए दिन बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़े :- सरकार की अनदेखी की मार झेल रहा यह दृष्टिहीन क्रिकेटर, भैंस चराकर करना पड़ रहा है गुज़र-बसर