भारत और श्रीलंका के बीच कल कटक के बाराबाती स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस जीत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी औक केएल राहुल का अहम योगदान रहा। धोनी ने 22 गेंदो में 39 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। वहीं राहुल ने 48 गेंदो में 61 रन बनाए। हालांकि दोनों के बीच सिर्फ 11 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देख हर किसी की सांसे अटक गई।
दरअसल, मैच के 14वें ओवर में धोनी ने आगे निकलकर एक ऐसा जबरदस्त शॉट लगाया, जिससे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े लोकेश राहुल बाल-बाल बच गए। धोनी का शॉट इतना तेज था कि गेंद पलक झपकते ही सीमा-रेखा को पार कर गई। इस दौरान राहुल ने तेजी से उछलकर खुद को गेंद से बचाया। खुद को शॉट से बचाने की कोशिश में राहुल अपना अपना संतुलन नहीं रख पाए और गिर पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#Dhoni and Last Ball Six.
Some love stories never end ❤️BOOM – #MSD‘s Last ball six https://t.co/g1NO9HxC6A
— Viv (@LocalChokra) December 21, 2017
गौरतलब है कि पहले टी-20 मैच में धोनी को प्रमोट कर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने 22 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत के स्कोर को 3 विकेट पर 180 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 16 ओवरों में 87 रन पर ढेर हो गई, जिसकी बदौलत भारत ने 93 रनों से ये मैच जीत लिया।
टी-20 क्रिकेट में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया की ओर से चहल ने 4 और पंड्या ने 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 और उनादकड़ को 1 विकेट मिला। अब सीरीज का अगला मैच 22 दिसंबर को इंदौर में खेला जाएगा।