विराट कोहली और स्टीव स्मिथ..यानी आधुनिक क्रिकेट के दो पावरहाउस। दोनों का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार और दोनों ही अपनी-अपनी टीम के कप्तान। लेकिन एक और बात है जो इन दो धाकड़ों को एक ही सांचे में लाती है, वो है दोनों की आपसी प्रतिद्वंदिता। साल 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और हालिया भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों की बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान जंग सामने आ चुकी है। लेकिन आज एक नई पहचान के साथ ये दोनों मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे। विराट भारत, नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होंगे। वहीं स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट की जर्सी पहने होंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी और आऱपीएस आमने-सामने होंगी। टीम, जर्सी और साथी बदले हुए होंगे..लेकिन विराट-स्टीव की जंग पहले सी होगी।
क्यों हैं दोनों के बीच टक्कर
दोनों धाकड़ बल्लेबाज..दोनों जुझारू कप्तान..क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में दोनों की बराबर महारत.. लेकिन इसी बराबरी से पनपी है एक बड़ी जंग भी। जब भी विराट और स्मिथ आमने-सामने होते हैं, तो श्रेष्ठता की जंग छिड़नी लाजिमी सी हो जाती है। मैदान और खेमा कोई भी हो, एक-दूसरे से कमतर रहना दोनों को गवारा नहीं।
कहां से शुरू हुआ विवाद
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच प्रतिद्वंदिता तो साल 2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही दिख गई थी। लेकिन नया मोड़ आया हालिया भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से। विराट को ऑस्ट्रेलिया ने जमकर निशाना बनाय, मोर्चा संभाल खुद कंगारू कप्तान ने। डीआरएस विवाद, ब्रेन फेड कमेंट, स्मिथ का मुरली विजय को ड्रेसिंग रूम से गाली देना..इन सब कांड ने आग में घी का काम किया। सीरीज खत्म होने पर स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे के जरिए टीम इंडिया के साथ बीयर पीने की पेशकश की, लेकिन विराट ने साफ कह दिया कि वो अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दोस्ती नहीं रख सकते।
चिन्नास्वामी पर आज क्या होगा…
आज जब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो फ्लैशबैक में काफी यादें कौंधेंगी। ऑस्ट्रेलिया में कोहली बनाम स्मिथ शतक की रेस, भारत में कोहली का फ्लॉप होना, ऑस्ट्रेलिया का विराट पर निशाना साधना, भारत की ओर से स्मिथ को मैदान पर चिढ़ाना, डीआरएस विवाद, ब्रेन फेड…ये कुछ ऐसे वाकये रहे हैं, जो विराट-स्टीव टक्कर को रोचक बनाते हैं।
..बेकरारी तो किंग कोहली के लिए ही है
ज़ाहिर सी बात है कि मैच अगर भारत में हो रहा है, वो भी आरसीबी के घरेलू मैदान पर..तो विराट कोहली को समर्थन मिलेगा ही। किंग कोहली को स्टीव स्मिथ पर भारी पड़ता देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। कोहली ने भी निराश हरगिज नहीं किया है। विराट ने राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट के खिलाफ अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में 63 गेंद पर 80 रन की पारी खेली, वहीं दूसरे मैच में 58 गेंद पर नाबाद 108 रन ठोक दिए। कंधे की चोट के कारण कुछ दिन से मैदान से बाहर रहे विराट ने आईपीएल में पिछले मैच के साथ ही वापसी की और 62 रन की पारी खेल सबको सावधान कर दिया है।
बात साफ है कि नींद तो दोनों ही टीम की खराब हो चुकी होगी। विपक्षी कप्तान अकेले दम पर पासा पलटने में माहिर जो हैं..लेकिन चिन्नास्वामी पर सिक्का किसका जमेगा, ये जानने के लिए मैच खत्म होने का इंतजार तो करना ही होगा। मैच में दोनों खिलाड़ी हाथ तो मिलाएंगे, लेकिन ये ‘दोस्ती’ दोनों का इम्तिहान लेने के लिए भी तैयार होगी…
फोटो क्रेडिट – indian express