विराट कोहली… अपने आप में एक ऐसा नाम जिन्हें आज के दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कहा जा सकता है। न सिर्फ अपने खेल से बल्कि मैदान के बाहर भी कोहली अपने फैंस के चहेते हैं। इस बात का सबूत कोहली की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता से लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर कोहली काफी एक्टिव रहते हैं और यही वजह है कि इस फ्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोवर्स की कोई कमी नहीं है। कोहली अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर तस्वीरें और पोस्ट डालने के साथ-साथ स्पोन्सर्ड पोस्ट भी डालते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम की रिच सेलेब्स की लिस्ट में 17वें नंबर पर आते हैं।
इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कोहली एक स्पोन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर करने के लिए 82,45,000 रुपए चार्ज करते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर काबिज़ हैं अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी कायली जेनर, जो एक स्पोन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 10 लाख यूएस डॉलर चार्ज करती हैं।
इस लिस्ट में इसके बाद नंबर आता है सिंगर सेलेना गोमेज का। सेलेना अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 8 लाख डॉलर कमाती हैं। बात अगर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की करें तो वो इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर और खिलाड़ियों में पहले नंबर पर काबिज़ हैं। वो 7.5 लाख डॉलर प्रति पोस्ट चार्ज करते हैं। इस लिस्ट में अगली सेलिब्रिटी हैं किम करदाशियां जो एक स्पोन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 7.2 लाख डॉलर लेती हैं।