भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बन्ध बेहद खराब चल रहे हैं, दोनों टीमों के बीच आईसीसी मुकाबलों के अलावा द्विपक्षीय सीरीज पूरी तरह ठप है। लेकिन क्रिकेट जगत उस वक्त हैरान रह गया, जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को एक वीडियो संदेश भेजकर उनके रेस्टोरेंट बिज़नेस शुरू करने के लिए बधाई दी।
विराट कोहली ने कहा, ” हेल्लो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट खोला है। आपकी इस नई पारी के लिए आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। मैं दुआ करता हूं कि जैसा नाम आपने अंपायरिंग करते हुए कमाया है। उसी तरह आपका रेस्टोरेंट बिज़नेस भी अच्छा चले। “
विराट ने आगे कहा, “मैंने ये भी सुना है कि भाई आप इस रेस्टोरेंट से होने वाली कमाई को मूक-बधिरों के लिए स्कूल खोलने में करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप इस नेक में सफल हों और लोगों से कहना चाहूंगा कि आपके रेस्टोरेंट में जरुर जाएं और खाने का टेस्ट लें।”
देखें वीडियो:
कोहली ने ये संदेश दक्षिण अफ्रीका में एक जिम सेंटर से रिकॉर्ड किया है। जिसकी पाकिस्तानी मीडिया में खूब सराहना हो रही है। पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अलीम डार दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में से एक हैं। जबकि मौजूदा समय में कोहली क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं।
सोशल मीडिया पर विराट के इस वीडियो संदेश की सराहना दोनों देशों के लोग कर रहे हैं। साथ ही विराट को बड़ा दिल वाला भी बता रहे हैं। आपको बता दें भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।