भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की खेल प्रतिभा किसी से छुपी हुई नहीं है। उनके खेल प्रदर्शन के दम पर ही अभी हाल ही में उन्हें आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था। खबर है कि अब कोहली की झोली में अब एक और विराट पुरस्कार ने दस्तक दी है। प्राप्त जानकरी के मुताबिक मशहूर खेल पत्रिका ‘स्पोर्टस्टार’ ने कोहली को ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया है। गौरतलब है कि यह खिताब भारतीय खेलों में दिए गए महत्वपूर्ण योगदानों, अनसुनी कहानियों, शानदार उपलब्धियों और खेल के क्षेत्र में दिग्गजों के संघर्षों के लिए दिया जाता है।
Virat Kohli and Jasprit Bumrah share the Sportsman of the Year (Cricket) award! #SportstarAcesAwards #MakeItHappen https://t.co/NjxGNBvqdx pic.twitter.com/kHDzJBFKky
— Sportstar (@sportstarweb) February 14, 2019
स्पोर्टस्टार मैगजीन के ब्रांड एम्बेसडर व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न के हाथों कोहली को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। यहीं नहीं कोहली के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी यह पुरस्कार दिया गया। तो वहीं स्मृति मंधाना को स्पोर्ट्सवीमेन ऑफ़ द के खिताब से नवाज़ा गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ वॉर्न ने कहा कि “विराट विश्व के लिए एक प्रेरणादायक क्रिकेटर हैं। वो वही करते हैं जो उनका दिल कहता है और जिसमें वो खुद विश्वास करते हैं। मैं इस पुरस्कार के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं।”
जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह और कोहली से पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे महान खिलाड़ियों को दिया जा चुका है। बात करें कोहली की तो उन्होंने हाल ही आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। यह पहली बार है जब कप्तान कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर मात देते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था।