बीते दिनों सोशल मीडिया पर 10 ईयर चैलेंज की धूम मची थी। जिसे देखो वो अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर साझा कर इस चैलेंज को अपना रहा था। आईपीएल के इस रंगारंग माहौल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस चैलेंज को स्वीकारते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की जो चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था। इस जीत के बाद आरसीबी के कप्तान कोहली ने अपने टीम के गेंदबाज़ डेल स्टेन का गर्मजोशी से साक्षात्कार किया और बातों ही बातों में अचानक 10 ईयर चैलेंज की यादें ताजा हो गई। गौर करने वाली बात है कि यह फोटो विराट कोहली ने खुद मैच के बाद दिखाई। यह फोटो साल 2009 की है जब स्टेन आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज़ हुआ करते थे और विराट इस टीम के युवा खिलाड़ी हुआ करते थे।
इस फोटो के बारे में कोहली ने कहा कि “दस साल के बाद स्टेन के साथ जश्न मनाना अद्भुत है और हमने कभी नहीं सोचा था कि साल 2010 में अलग होने के बाद हमें दोबारा ऐसा मौका मिलेगा और हम चिन्नास्वामी में स्टेडियम में इसे दोहरा पाएंगे।”
आईपीएलटी20डॉटकॉम को दिए गए एक बयान में, कोहली ने कहा, “सोशल मीडिया पर हाल ही में 10 ईयर चैलेंज नामक एक बात सामने आई थी। मैं चाहता हूं कि हर कोई इस तस्वीर पर एक नज़र डालें।”
वहीं स्टेन ने कहा कि “यह शानदार अनुभव है। इस फोटो ने पुरानी यादें ताजा कर दीं। विराट काफी मेहनती हैं और उनमें काफी बदलाव आया है। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने उन्हें 18 साल की उम्र से देखा है और आज वो भारतीय टीम के कप्तान हैं। उनके सामने खड़ा होना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।