अनिल कुंबले के टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफा दिए हुए एक सप्ताह से भी ज़्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी भी यह मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है। बीसीसीआई जहां टीम इंडिया का अगला कोच चुनने के लिए माथा-पच्ची कर रहा है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में ज़ोर-आज़माइश में लगी हुई है। 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है और 30 जून को होने वाले तीसरे मुक़ाबले में फतह हासिल करके उसकी नज़रें सीरीज में अपनी पकड़ और मज़बूत बनाने पर होगी। इस मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका या टीम का ध्यान कोच की तरफ नहीं है बल्कि हमारा पूरा फोकस जीत के ऊपर है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कोच का चुनाव बीसीसीआई कर लेगी।
इस बाबत कोहली ने कहा, ”फिलहाल हम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं और हमारा पूरा ध्यान सीरीज जीतने पर है। कोच की जिम्मेदारी बीसीसीआई की है और उसके लिए वो लगातार काम कर रही है। बतौर टीम हमारा ध्यान सिर्फ सीरीज जीतने पर है और इसके अलावा हम किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे।” इसी दौरान कोहली से पूछा गया कि क्या कोच चुने जाने की प्रक्रिया के दौरान वो बीसीसीआई को अपनी राय देंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”व्यक्तिगत तौर पर मैं कोई सलाह नहीं देना चाहूंगा लेकिन अगर बीसीसीआई हमसे कुछ पूछेगी तो टीम की आवाज के तौर पर सलाह दे सकता हूं। हम पूरी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।”
आपको बता दें अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम के नए कोच के चयन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 21 जून को नए सिरे से आवेदन मांगे थे जिसके लिए अभी तक किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने आवेदन नहीं किए हैं। बीसीसीआई ने नए आवेदन के लिए 7 से 10 तक का समय दिया था। इससे पहले कुंबले के कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले पांच दिग्गजों ने हेड कोच के लिए आवेदन किया था जिसमें रिचर्ड पाइवस, लाल चंद राजपूत, वीरेन्द्र सहवाग, डोडा गणेश, टॉम मूडी, शामिल थे। इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी कोच के लिए आवेदन किया है। मीडिया में आ रही ख़बरों की माने तो शास्त्री भारतीय कप्तान कोहली की कोच के रूप में पहली पसंद हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई रवि शास्त्री पर भारतीय कोच की मुहर लगाती है या नहीं।